हिमाचल के सात जिले कोरोना से अनछुए, पांच जिलों में 32 मामले
शिमला, 14 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश कोरोना को नियंत्रित करने में काफी हद तक कामयाब रहा है। आधे से ज्यादा राज्य कोरोना से अनछुआ है। सात जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इनमें हमीरपुर, बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिला शामिल हैं।
अब तक पांच जिलों कांगड़ा, ऊना, चंबा, सोलन और सिरमौर जिलों में कोरोना वायरस के 32 मरीज आए हैं, जिसमें महज दो जिले ही ऐसे है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 23 है। ऊना में कोरोना संक्रमण के 14 और सोलन जिला में 9 मामले आ चुके हैं। चंबा व कांगड़ा जिला में चार-चार और सिरमौर में महज एक ही मामला आया है।
कांगड़ा जिला में गत एक सप्ताह से संक्रमण का कोई भी नया मरीज नहीं आया है। कांगड़ा जिले के दो मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। वहीं तिब्बती मूल के 69 वर्षीय नागरिक की मौत हुई है। इसी तरह सोलन और चंबा जिला में भी तीन-तीन मरीज ठीक हुए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर.डी.धीमान ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 32 मामलों में 15 ही सक्रिय मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और इनमें कोई भी गम्भीर अवस्था व वेंटीलेटर पर नहीं है। एक मरीज की मौत हुई है और चार अन्य का राज्य से बाहर उपचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है। सोमवार देर रात पूरे प्रदेश से लिए गए सभी नमूने नेगिटिव पाए गए।
धीमान ने बताया कि प्रदेश में कुल 5637 लोगों को निगरानी में रखा गया है और इनमें 3486 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है तथा वे स्वस्थ्य हैं।