हिमाचल में कोरोना मुक्त हुए नौ मरीज, वेंटिलेटर पर अब कोई नहीं
उज्ज्वल शर्मा
शिमला, 12 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बीच हिमाचल प्रदेश से सुखद खबर आई है। डॉक्टरों व पैरा मैडिकल स्टाफ की मेहनत से राज्य में कोरोना संक्रमित नौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार व आइजीएमसी अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नकारात्मक पाए जाने से अस्पताल प्रबंधन ने इन्हें छुट्टी देने का फैसला किया है। हालांकि एतिहायत के तौर पर इन्हें स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन केंद्रों में कुछ दिन निगरानी पर रखा जाएगा। दो मरीजों को कोरोना से सही होने के बाद टांडा अस्पताल से पहले ही छुट्टी दे दी गई थी।
कांगड़ा के लंज का 32 वर्षीय युवक कोरोना से ठीक होना वाला पहला मरीज था। इसके बाद 63 वर्षीय कांगड़ा के शाहपुर की महिला स्वस्थ होकर घर लौटी। हिमाचल में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद घटकर 18 रह गई है। जबकि कुल मामले 32 हैं। बड़ी बात यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमित सभी मरीजों की हालत संतोषजनक है और कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है तथा यह उम्मीद जताई जा रही है कि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा और कम होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने रविवार को बताया कि स्वस्थ हुए मरीजों में तीन कांगड़ा जिला से हैं। जबकि तीन ऊना और तीन ही सोलन जिला से स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 32 मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है और चार मरीजों का हिमाचल से बाहर उपचार चल रहा है। वहीं नौ मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इस तरह प्रदेश में सक्रिय मरीज 18 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सात जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।