कल रात हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो महिलाओं की झोपड़ी जलकर हुई खाक
शंकरगढ़ के रानीगंज की आदिवासी बस्ती में हाईटेंशन तार टूट कर गिर जाने के कारण गुड्डी देवी पत्नी स्व गुड्डा आदिवासी व पुरवहिया आदिवासी की झोपड़ी में गिर गया जिससे दोनों की झोपड़ी पूरी तरह से जल गई जिसमें रखें कपड़े, राशन, बर्तन सभी पूरी तरह से जल गए। दोनों के पास खाना बनाने का राशन और ना ही खाना बनाने की सामग्री बची है। दोनों ही महिलाएं निराश्रित है। महिलाएं बेघर हो गई है।इस जगह में कई बार तार टूट कर गिर चुका है जिसमें एक बार एक गाय की मौत हो गई थी जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई थी। उसी जगह पर विभाग द्वारा लापरवाही पूर्वक एक हाईटेंशन सप्लाई दी गई है जिस कारण आये दिन ऐसी घटना होती रहती है।
अरविन्द कुमार