उच्च न्यायालय :कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला खोलने 3 दिनों के भीतर कदम उठाने और केंद्र सरकार को अगले 3 दिनों में इसे मंजूरी देने का निर्देश
बिलासपुर/ रायपुर,13 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सोमवार को जनहित याचिका पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए कटघोरा में कोरोना के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर में कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला 3 दिनों में खोलने की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया है। साथ ही केंद्र सरकार को अगले 3 दिनों में इसे मंजूरी देने का भी निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर शराब की दुकान और बार खोलने के संबंध में गठित समिति को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। शराब दुकान खोले जाने को लेकर लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। जस्टिस प्रशांत मिश्रा व जस्टिस गौतम भादुड़ी की खंडपीठ ने छत्तीसगढ़ बेवरेज कारपोरेशन द्वारा गठित कमेटी को निरस्त कर दिया।