छत्तीसगढ़ चुनाव के अंतिम समय में नेताओं ने झोंकी ताकत कर रहे ताबड़तोड़ सभा
शिव नारायण त्रिपाठी।
मरवाही। छत्तीसगढ़ की मरवाही विधान सभा सीट में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनों दल पूरी ताकत झोंक दिए हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने शीर्ष नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभा अपने प्रत्याशी के समर्थन में करवा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से रिक्त हुए मरवाही विधान सभा सीट में उप चुनाव हो रहा है। जिसके लिए मतदान 3 नवम्बर को होना है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल चुनाव जीतने पूरी ताकत झोंक दिए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्र में कई चुनावी सभा किए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले तीन दिन में ताबड़तोड़ सात चुनावी सभा कर आज शनिवार को वापस रायपुर चले गये। रविवार की शाम से चुनावी प्रचार थम जाएगा। तब तक मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए दोनों दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे । उनका यह प्रयास कितना सार्थक रहा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।