इंतजार की बारिश, कहीं तसल्ली तो कहीं मुसीबत

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी ।

शहडोल। मानसून की बेरुखी से लोगों को तब निजात मिली जब आसमान में छाए बादल पिछले दो तीन दिन से बरसने लगे। देर से ही सही लेकिन यह बारिश जहाँ लोगों के लिए तसल्ली भरी रही वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनी। साथ ही उस समस्या को भी उजागर कर दी जिससे जिम्मेदार लोग मुंह मोड़े बैठे हैं। हुआ यूं कि कुछ घंटों की बारिश से पोंडा नाला जलमग्न हो गया जिससे कारण आवागमन ही अवरुद्ध हो गया और इस अवरोध में दो एम्बुलेंस भी फंसे रहे।

बीती रात्रि से हुई बारिश ने शहडोल की सूरत ही बिगाड़ दी। इस बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सबसे गंभीर स्थिति तो शहडोल शहर को सिंहपुर क्षेत्र से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हुई जिसमें पोंडानाला के जलमग्न होने के कारण आवागमन ही अवरुद्ध हो गया। यह मार्ग शहडोल से डिंडौरी होते हुए जबलपुर व रायपुर पहुंच मार्ग भी है जो बाधित हो गया।पोंडानाला ब्रिज में जल भराव के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई और दोनों ओर लोग फंसे रहे। ऐसे में कई लोग जान जोखिम में डालकर ब्रिज के ऊपर ट्रेन की पटरियों से नाला पार किए।

दरअसल शहडोल शहर से लगा हुआ पोंडानाला है। जिसमें बने ब्रिज में ऊपर से ट्रेन गुजरती है और नीचे नाला को ही सड़क के रूप में उपयोग किया जाता है। बारिश के कारण यह नाला जब भी जलमग्न होता है तो आवागमन अवरुद्ध हो जाता है और शनिवार को भी यही स्थिति रही। जिसमें सबसे दुखद पहलू यह रहा कि दो एम्बुलेंस भी इसमें फंसी रही।


Share: