प्रतापगढ़ न्यूज़ : सिटी चौकी प्रभारी गिरीश धर दूबे को दी गई भावभीनी विदाई!!

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

अखिलेश तिवारी की खास रिपोट।

कटरा चौराहा स्थित आदर्श पुलिस बूथ पर विदाई समारोह का आयोजन!!

फूल माला पहनाकर मिष्ठान खिलाकर उपनिरीक्षक गिरीश धर दूबे को दी भावभीनी विदाई!!

प्रतापगढ़! थाना नगर कोतवाली की चौकी प्रतापगढ़ सिटी चौकी इंचार्ज गिरीश धर दूबे का सिटी चौकी से पृथ्वीगंज चौकी हो गया था स्थानान्तरण। शुक्रवार को कटरा चौराहा स्थित आदर्श पुलिस बूथ पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ उनके सहयोगी साथी पुलिस कर्मी और अन्य क्षेत्रीय लोगों ने फूल मालाओं से लादकर उन्हे भावभीनी विदाई दी। बता दे कि आदर्श पुलिस बूथ कटरा में बनाने के लिए गिरीश धर दूबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।विदाई के मौके पर जिले के डीसीपीसी प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Share: