टॉप पहनना भूल गई क्या ?

Share:

क्रॉप टॉप और ब्रालेट आजकल ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां ही फैशन की ट्रेंडसेटर होती हैं। युवतियां फैशन के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ही फॉलो करना पसंद करती हैं।

आजकल अनेक अभिनेत्रियों को क्रॉप टॉप या ब्रालेट के साथ पैंट में देखा जाता है। हाल ही में ब्रालेट पैंट पहनने पर एक अभिनेत्री को उसके पिता ने पूछा बेटी टॉप पहनना भूल गई क्या।

यह वाक्या हुआ अनन्या पांडेय की बहन आलना पांडेय के साथ। आलना अमेजोन प्राइम वीडियो शो द ट्राईब पर आई थीँ।
इसमें कई स्टार किड्स आये थे। एक एपिसोड में आलना के पिता चिक्की पांडेय भी आये थे। बेटी के ड्रेस को देखकर चुप नहीं रह सके। बेटी से पूछ ही लिया की भूलवश टॉप पहनना भूल गई क्या। उन्होनें कहा की एक शर्ट की जरूरत है। आलना ने कहा कि यह ब्रालेट ही मेरा टॉप है। पिता ने कहा यह लॉस एंजेल्स नहीं बांद्रा है और ब्रा छुपाने की चीज है।


Share: