हाथरस मामले की सीबीआई जांच होगी

Share:

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अनुसूचित जाति की युवती के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र से सिफारिश करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्प वद्ध हैं। इससे पहले इस मामले को लेकर दिनभर सियासी सरगमी चलती रही। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को हाथरस जाकर मौके की समीक्षा करने और अपनी आख्या देने के निर्देश दिए थे। दोनों अधिकारी हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले तथा परिजनों से बातचीत की इन अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और सीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

अनिल कुमार पटेल पत्रकार

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *