ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट डबल्स में हार्दिक अग्रवाल, अंगद तलवार विजेता रहे

Share:

दिनेश शर्मा ”अधिकारी“ ।

 जयपुर, एस एकेडमी श्याम नगर और मुरलीपुरा कैंपस द्वारा 13 मई से 15 मई तक बैडमिंटन  टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों की तीन कैटेगरी सिंगल्स ,डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तीन चरणों में शिरकत करते हुए  श्यामनगर कैंपस मे बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन  हुआ ।

इसमें अंडर-19 बॉयज सिंगल्स मे स्पर्श माथुर, डबल्स में  हार्दिक अग्रवाल एवं अंगद तलवार विजेता रहे ,विजेताओं को टूर्नामेंट ट्राफी के साथ साथ ₹41सौ नकद राशि पुरस्कार दिये गये । एकेडमी डायरेक्टर  निर्मल दरगढ, पुष्पेंद्र सिंह पंवार, चीफ रेफरी  इंटरनेशनल एंपायर अनिल सिंह एवं जयपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी मनोज दासोत मेंटोर उपस्थित रहे।


Share: