हापुड़:जनपद में कुल 15066 व्यक्तियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Share:


हापुड़, 11 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण जनपद में शनिवार को 15066 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। अन्य राज्यों एवं जनपदों से आए 150 व्यक्तियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से जनपद के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। जनपद हापुड़ के तहसील हापुड़ क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर नौ, मोहल्ला कोटला मेवातियान एवं मोहल्ला करीमपुरा गली नंबर तीन में कोरोना संक्रमित जमाती पाए जाने के कारण शनिवार को हापुड़ नगर के मोहल्ला कोटला मेवातियान में 328 परिवारों के 2400 लोगों, ग्राम महमूदपुर में 304 परिवारों के 1731 व्यक्तियों,  त्रिलोकपुरम में 172 परिवारों के 883 व्यक्तियों, मजीदपुरा में 712 परिवारों के 4588 व्यक्तियों, राजीव विहार में 626 परिवारों के 3238 व्यक्तियों, सावी में 196 परिवारों के 1016 व्यक्तियों एवं हुमायूंपुर में 168 परिवारों के 1060 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में अन्य राज्यों एवं जनपदों से आए 150 व्यक्तियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकीय टीम द्वारा सभी लोगों को 14 दिनों तक घरों में क्वॉरन्टाइन रहने को कहा गया। अपेक्षा की गई कि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आया हो, तो वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत करा कर अपनी जांच कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सर्वसाधारण से अपील की है कि 15 फरवरी के बाद महाराष्ट्र, राजस्थान व अन्य राज्यों से आए ऐसे लोग जिनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है, वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जनपद के कंट्रोल रूम नंबर 0122- 2304834 पर अनिवार्य रूप से सूचना दें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही एवं तथ्यों को छिपाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को जनपद में कुल 15066 व्यक्तियों का मेडिकल टीम द्वारा सर्वे  एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले। वर्तमान में मेडिकल क्वारन्टीन में कुल 101 व्यक्ति हैं। 


Share: