हत्या करने वाले चार अभियुक्तो को हंडिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share:

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल गंगापार कुलदीप तिवारी व क्षेत्राधिकारी हंड़िया संतोष सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजीकृत मुकदमा दिनांक 21/08/2021 को गुमशुदा आरव यादव (21 वर्ष) पुत्र शिव शंकर निवासी कुराकाठ थाना हंड़िया जनपद प्रयागराज की गुमशुदगी के उपरांत उसकी हत्या कर शव को बगहा प्लांट हंड़िया में फेंक देने के संबंध में दिनांक 23/08/2021 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0516/21 धारा 147,149,302,201/34 भादवी से नामजद वांछित अभियुक्तगण को प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक विमलेश यादव, हमराही कांस्टेबल शिव कुमार यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव व कांस्टेबल आशीष राठौर के द्वारा अभियुक्तगणों राजा बाबू यादव पुत्र तेज बहादुर यादव निवासी ग्राम बगहा थाना हंड़िया जनपद प्रयागराज, शुभम यादव उर्फ नान बाबू पुत्र राकेश कुमार यादव निवासी कुराकाठ थाना हंड़िया जनपद प्रयागराज, रामजी यादव पुत्र राम स्वरूप यादव निवासी बगहा थाना हंड़िया जनपद प्रयागराज, रोहित यादव पुत्र शिव चंद्र यादव निवासी कुराकाठ थाना हंड़िया जनपद प्रयागराज को मुखबिर खास की सूचना के मुताबिक मुंगराव मोड़ से दिनांक 22/08/2021 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त राम जी पुत्र राम सुमेर द्वारा बताया गया कि मृतक आरव यादव का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह मेरी बहन से मोबाइल से बात करता था और अक्सर मेरे घर के तरफ शाम के समय किसी न किसी बहाने बनाकर मेरी बहन से मिलने आता रहता था। जब इस बात की जानकारी मुझे हुई तो मैंने अपने ही गांव के अपने दोस्त राजा बाबू पुत्र तेज बहादुर को सारी बातें बताया और उक्त आरव यादव को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाया कि आरव यादव को मार डालेंगे। दिनांक 20/08/2021 को हम लोगों ने योजना बनाकर राजा बाबू ग्राम कुराकाठ गए तथा रोहित व राजा बाबू से मिले। तब राजा बाबू ने नान बाबू उर्फ शुभम के मोबाइल से के पास ले गए तथा वहीं पर उसकी बाइक खड़ी कराकर खेत के रास्ते पानी से होते हुए बगहा प्लांट के पीछे ले गए। जहां पहले से मौजूद राम जी व हम चारों लोगों ने मिलकर योजना के अनुसार बगहा प्लांट के पीछे भरे कमर तक पानी में ले जाकर आरव यादव की डुबोकर हत्या कर दिया। और उबको प्लांट के 15 फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी में छिपा दिया। विवेचना के दौरान अभियुक्त गणों को मुखबिर के निशानदेही पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।


Share: