हैलीना चैरिटेबल सोसायटी ने बांटे गर्म कपड़े व भोजन

Share:

श्रमिक व असहाय के बीच मनाई गयी क्रिसमस की खुशियाँ

नैनी, प्रयागराज। हैलीना चैरिटेबल एण्ड डेवलपमेन्ट सोसायटी (एच.सी.डी.एस) के द्वारा अध्यक्ष के मार्गनिर्देशन में क्रिसमस के उपलक्ष में जसरा ब्लाक के पचखरा गांव में गर्म कपड़े, भोजन का वितरण किया गया और श्रमिकों व असहाय के बीच क्रिसमस की खुशियाँ मनाई गईं।

ADVT

कोआर्डिनेटर राजेश अरोरा ने बताया कि हैलीना चैरिटेबल एण्ड डेवलपमेन्ट सोसायटी द्वारा समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क जाँच, निःशुल्क पौधों का वितरण, गरीबों की सेवा आदि सामाजिक कार्य किये जाते हैं। इस क्रम में क्रिसमस के उपलक्ष में ग्राम पचखरा में डा. योजना लाल ने गरीबों को निःशुल्क गर्म कपड़े व भोजन वितरित किया और श्रमिकों के बीच क्रिसमस मनाया गया। डा. योजना लाल ने बाइबल वचन साझा करते हुए कहा कि अच्छे दिनों को गरीबों के साथ बिताना चाहिये। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह की शिक्षा को साझा करते हुए कहा कि हमें परमेश्वर के बताये मार्ग पर चलना चाहिये, दूसरों की मदद करनी चाहिये, किसी से घृणा नहीं करना चाहिये बल्कि सभी से प्रेम करना चाहिये। सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य डा. आर0के0 जलज ने भी गरीबों को गर्म कपड़े, भोजन वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखी गई।
राजेश अरोरा ने कोविड-19 खतरे के दृष्टिगत सभी को सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, हाथों को साफ रखने आदि के लिए जागरूक किया एवं निःशुल्क मास्क का वितरण किया।
कार्यक्रम में डा. अभिनव कटियार, श्रीमती शिवाली कटियार, कोनार्क वर्मा, रिचेल शनाया लाल, रमेश पटेल, एस0बी0 द्विवेदी, रतेन्द्र कुमार, मो0 ताहिर, भूरे सिंह, चन्द्रशेखर यादव आदि शामिल रहे।


Share: