हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 573 अंक उछला
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स)। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 629.37 अंकों और 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ 29,069.69 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 2.41 फीसदी बढ़त के साथ 8,480.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 294.60 अंक और 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 28,746.42 पर और निफ्टी भी 84.25 अंक और 1.02 फीसदी बढ़त के साथ में 8,365.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 49 में बढ़त देखी गई, जबकि सिर्फ 1 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत