झारखंड: माननीया राज्यपाल ने क्लीन मीडिया फाउन्डेशन द्वारा आयोजित शारदा सम्मान समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा सम्बोधन किये और महत्वपूर्ण बाते साझा की

Share:

डा0 अजय ओझा ।

दिनांक 02 अप्रैल, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्लीन मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित शारदा सम्मान समारोह के अवसर पर माननीया राज्यपाल महोदया के सम्बोधन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है:-

 क्लीन मीडिया फाउंडेशन द्वारा आज आयोजित “शारदा सम्मान कार्यक्रम” में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आप सभी के साथ जुड़ कर प्रसन्नता हो रही है।
 मुझे अवगत कराया गया है कि क्लीन मीडिया फाउंडेशन ने निष्पक्ष पत्रकारिता का लक्ष्य रखा है। वैसे भी पत्रकारिता निष्पक्ष एवं जनमानस के हित में होनी चाहिए।
 पत्रकारिता को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा गया है लेकिन ये चतुर्थ स्तंभ होते हुए अन्य तीनों स्तंभों की गतिविधयों से जनमानस को अवगत कराने का कार्य करती है। मीडिया को समाज का सजग प्रहरी कहा गया है।
 मेरा मानना है कि मीडिया को जनहित से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से रखनी चाहिये। समाज को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है।
 आप सभी जानते हैं कि स्वतन्त्रता आन्दोलन में मीडिया का अहम योगदान रहा है। इसने जनमानस को ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष करने का संदेश दिया, लोगों में जोश एवं उत्साह का संचार लाने में सफल भूमिका का निर्वाह किया।
 मुझे अवगत कराया गया कि क्लीन मीडिया फाउंडेशन ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि मीडिया को ऐसा अवसर सुलभ कराया जाए कि वह बिना किसी दबाव के अपना कार्य करें, जिससे देश की राजनीतिक स्थिति एवं सामाजिक स्थिति उचित दिशा में बढ़ती रहे तथा देश की सुरक्षा में कोई बाधा ना आ सके। मेरा कहना है कि ये लक्ष्य ही नहीं, परम धर्म होना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो जनमानस का विश्वास खो देंगे। लोगों का आपके प्रति आस्था नहीं रहेगा।
 मुझे बताया गया कि इस क्लीन मीडिया फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2012 में वाराणसी में की गयी थी और अब इसका मुख्यालय भी वाराणसी में ही स्थापित किया जा रहा है। वर्तमान में इस फाउंडेशन के कार्यालय वाराणसी के अलावा रांची, पटना, दिल्ली, जम्मू, जयपुर, भोपाल, लखनऊ, मुंबई एवं देहरादून में है।
 आज क्लीन मीडिया फाउंडेशन द्वारा अपने इस दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है। मैं सम्मान प्राप्त करनेवाले सभी व्यक्तियों को बधाई देती हूँ तथा जनहित में सदा पत्रकारिता करने का आह्वान करती हूँ। इस प्रकार के सम्मान समारोह मीडिया को अपने दायित्व के प्रति सचेष्ट रहने हेतु उत्साहित अवश्य करेगा, ऐसी अपेक्षा है।
 समारोह में श्री रामकृपाल सिंह, पद्मश्री रघु राय, श्रीमती कविता पंत, श्री नितिन रमेश गोकर्ण, डॉ. कमलाकर त्रिपाठी, डॉ. अमर बहादुर सिंह, श्रीमती श्रीकला अनिल किंजवडेकर एवं श्री मुसाफिर दुबे जी आज महानायक-शारदा सम्मान से सुशोभित हुए हैं। आशा है कि समाज में आदर्श मूल्यों की पत्रकारिता एवं प्रशासन को बढ़ावा मिलेगा।
 पत्रकारिता का धर्म ही है अच्छे कार्यों की प्रशंसा व सराहना करना एवं ख़राब कार्यों की आलोचना करना। किसी भी मीडिया संस्थान को अपने कार्यों से समाज का पथ-प्रदर्शक बनना चाहिए।
 आज इस कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में अपनी अमिट पहचान स्थापित करने वाले पद्मश्री बलबीर दत्त जी सहित कई से प्रसिद्ध पत्रकार एवं मीडियाकर्मी उपस्थित हैं, यह प्रसन्नता का विषय है। आशा है कि इन महान विभूतियों का मार्गदर्शन इस फाउंडेशन को सही पद्चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित करता रहेगा।
 एक बार पुनः सम्मान प्राप्त करने वाले सभी विभूतियों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही क्लीन मीडिया फाउंडेशन को इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई।
जय हिन्द! जय झारखण्ड!


Share: