‘यास’ चक्रवात हालात की निगरानी की व्यवस्था देखने पहुचे राज्यपाल और मुख्यमंत्री

Share:

कोलकाता, 25 मई । मंगलवार शाम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य सचिवालय के उस कंट्रोल रूम में जा पहुंचे जहां से ‘यास’ चक्रवात हालात की निगरानी की व्यवस्था की गई है। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह रातभर सचिवालय में रहेंगी और चक्रवात के हालात की निगरानी करेंगी।

बताया गया है कि राज्यपाल भी इसी कंट्रोल रूम में बैठकर हालात पर नजर रखेंगे। गवर्नर ने इस बारे में अपने ट्विटर पर तस्वीरें भी साझा की है। उन्होंने कहा है कि चक्रवात को लेकर समन्वय में किसी तरह की समस्या ना हो इसलिए मुख्यमंत्री से बात किए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह चक्रवात ‘यास’ बंगाल के समुद्र तटीय इलाकों में लैंडफॉल करेगा। इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है जिसकी वजह से जानमाल के भारी नुकसान की आशंका है। राज्य प्रशासन पहले से ही चक्रवात प्रभावित इलाके से लोगों को निकाल चुका है।‌


Share: