ओबीसी को 27 % आरक्षण दे सरकार : संजय पोद्दार

Share:

डॉ अजय ओझा।

कब तक आरक्षण के नाम पर ठगेगी सरकार।

ओबीसी को हक देना होगा नहीं तो सड़क से सदन तक संघर्ष होगा।

54 उप जाति के बच्चों को उनका उचित हक नहीं मिल पा रहा है।

सत्ता पक्ष सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए वादा ना करें।

रांची, 24 अगस्त । झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से ओबीसी को 27 % आरक्षण देने की मांग की है श्री पोद्दार ने कहा राज्य सरकार ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि सत्ता में आते ही ओ बी सी को 27 परसेंट आरक्षण देंगे सरकार गठन के 3 साल होने को चले हैं अभी तक ढांक के तीन पात सरकार अपना वादा पूरा करें वैश्य में 54 ऊप जाती है ओ बी सी के आरक्षण का जितना लाभ बच्चों को मिलना चाहिए उतना लाभ नहीं मिल पा रहा है राजनीति पार्टियां सिर्फ अखबार के सुर्खियो में बने रहने के लिए सिर्फ वादा कर मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं सत्ता में रहकर ओबीसी की मांग करना सिर्फ मूर्ख बनाना है समाज देख रहा है ओबीसी के पैसे से राजनितिक पार्टियां चले ओबीसी के वोट से विधायक बने और उन्हीं के बच्चों को आरक्षण का लाभ नाम मिले आवादी के हिसाब से ओबीसी को 27% आरक्षण देना होगा नहीं तो सम्मेलन सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी जल्दी इसकी रूप रेखा तैयार कर पूरे झारखंड में आंदोलन किया जाएगा।


Share: