शुआट्स के कार्यक्रम अधिकारी को मिला प्रशस्ति पत्र
नैनी, प्रयागराज। शुआट्स में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, कोरोना काल में जागरूकता फैलाने एवं बचाव आदि की जानकारी आम जनमानष में पहुंचाने में एनएसएस के वांलिंटियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका संज्ञान लेते हुए शुआट्स एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सत्यम कुमार केसरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

बता दें कि एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सत्यम कुमार केसरी ने कोविड-19 से बचाव के संबंध में आनलाईन गोष्ठी, वेबिनार, जागरूकता अभियान सहित मिशन शक्ति सशक्तिकरण, योगा दिवस, प्रधानमंत्री फिट इंडिया मुहिम, विश्व हाथ धुलाई दिवस, सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम, विश्व एड्स दिवस, कैंसर जागरूकता आदि का सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सत्यम कुमार केसरी के योगदान को देखते हुए भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक कुमार श्रोती ने प्रशस्ति पत्र देकर श्री केसरी को सम्मानित किया।