मीरजापुर : 13882 श्रमिकों के खाते में भेजी गई धनराशि
मीरजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रम विभाग ने जिले के 13 हजार 882 श्रमिकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये बुधवार को भेज दिए गए। कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने श्रमिकों को एक-एक हजार रूपये मुहैया कराने का निर्देश दिया था। प्रदेश सरकार ने यह धनराशि भी विभाग को जारी कर दी थी।
सहायक श्रमायुक्त बीके चौधरी ने गुरूवार को बताया कि जिले में 84 हजार 399 श्रमिक पंजीकृत हैं। इनमें 42821 श्रमिकों ने अपना नवीनीकरण कराया है। इनमें 17 हजार 559 श्रमिकों के पास अपना बैंक खाता है। शासन के निर्देश पर बुधवार को 13 हजार 882 श्रमिकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये भेज दिया गया। वहीं शेष श्रमिकों के खाते में शुक्रवार को धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।