गूगल ने अमेरिका में कोरोना वायरस पर शुरू की वेबसाइट
वाशिंगटन, 21 मार्च (हि.स.)। सर्च कंपनी गूगल ने शनिवार को कहा कि उसने अमेरिका केंद्रित एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसमें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी सूचनाएं और परीक्षण के बारे में जानकारियां दी गईं हैं।
अमेरिका अत्यधिक संक्रामक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में लगा हुआ है। इस वेबसाइट का नाम google.com/covid19 है, जिसमें सांस की इस घातक बीमारी कोरोना वायरस पर केंद्रित सामग्री और लिंक शामिल हैं। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आने वाले दिनों में यह अधिक भाषाओं और देशों के बारे में उपलब्ध होगी।
गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई ने पिछले रविवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि दिग्गज सर्च कंपनी 16 मार्च तक एक वेबसाइट बनाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ साझेदारी में काम कर रही थी। इसके लॉन्च में देरी हो रही थी, क्योंकि स्थानीय और राष्ट्रीय निर्देशों में लगातार बदलाव किये गये थे। कंपनी ने कहा था कि वह बाद में वेबसाइट को शुरू करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश सिंह/बच्चन