गोंडा : विश्व जागृति दिवस पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम…

Share:

अमित कुमार गर्ग।

“मानवता की यही पुकार वैक्सीन पर हो सबका अधिकार ।”

आज विश्व जागृति दिवस पर ” पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प ” कार्यक्रम गोंडा के अंबेडकर चौराहे पर आयोजित किया गया । स्वदेशी जागरण मंच के सभी बुद्धिजीवी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया , “मानवता की यही पुकार वैक्सीन पर हो सबका अधिकार ” इस संकल्प के माध्यम से विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ को कोविड वैक्सीन एवं कोविड से संबंधित दवाइयों को पेटेंट मुक्त करने का आग्रह किया गया ।

विश्व जागृति दिवस पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम…

यूनिवर्सल एक्सेस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन याचिका दायर की गई जिस पर देश और विदेश से 14 लाख लोगों ने डिजिटल हस्ताक्षर किए विश्व के 20 देशों में यह अभियान चला जिसमें 130 कुलपति और 2200 उच्च शिक्षाविदों ने भी हस्ताक्षर किए हैं । स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जनपद में भी विभिन्न स्थलों पर बैनर और पोस्टर के साथ कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए मनाया । सभी ने यह मांग की कि कोविड वैक्सीन को सर्व सुलभ बनाया जाए और इसे पेटेंट मुक्त किया जाए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर ओपी मिश्रा ने कहा – वैश्विक मानवता आज कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट व त्रासदी का सामना कर रही है पिछले 1 वर्ष में दुनिया भर से 33 लाख से अधिक और भारत में 3.4 लाख से अधिक लोगों की कोविड से असमय मृत्यु हुई है विकसित राष्ट्रों ने अपने यहां टीकाकरण करके संक्रमण नियंत्रित कर लिया है। पूरे विश्व को करोना मुक्त करने के लिए लगभग 14 अरब वैक्सीन डोज की जरूरत है जबकि पिछले 6 महीनों में विभिन्न फार्मा कंपनियों द्वारा कोविड वैक्सीन का केवल 200 करोड़ डोज का ही उत्पादन किया जा सका है ।
स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के ट्रिप्स के प्रावधानों के तहत आने वाले पेटेंट कानून और बौद्धिक संपदा अधिकार जो अन्य फार्मा कंपनियों को वैक्सीन निर्माण की अनुमति नहीं देती है , दुनिया की आबादी को करोना के चंगुल से बचाने के लिए वैक्सीन और दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए पेटेंट कानूनों में ढील देने की आवश्यकता है । किरण सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानवता की रक्षा के लिए करोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त किया जाना चाहिए जिससे गरीब देश भी अपनी जनता को वैक्सीन उपलब्ध करा सके और सभी का टीकाकरण किया जा सके क्योंकि यह एक ऐसी महामारी है यदि कोई भी व्यक्ति छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य (सेवानिवृत्त प्राचार्य ) राधेश्याम मिश्रा ने बताया स्वदेशी जागरण मंच का यह अभियान जन-जन तक पहुंचाया जाएगा । विश्व व्यापार संगठन को मानवता के कल्याण के लिए कोरोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करना ही होगा । स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता योगेंद्र मिश्रा ने नारों के माध्यम से स्वदेशी जागरण मंच के विश्व जागृति दिवस आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया इस अवसर पर श्री लोक नाथ त्रिपाठी ,रूप नारायण सिंह, आलोक मिश्र अनिल यादव ओ,पी दिवेदी अखिल मिश्र सतेनद्र मिश्र मिथिलेश सिंह रमेश मिश्र मिथिलेश मिश्र शिव मंगल पाठक आदश॓ राजू मिश्र उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डॉ रेखा शर्मा (स्वदेशी जागरण मंच) ने दी।




Share: