गोण्डा के अम्बरीश कुमार सक्सेना स्टारर फिल्म “एक बटे दो” जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी

Share:

गोण्डा — शहर राजेन्द्र नगर निकट पुराना चुंगी नाका के अम्बरीश कुमार सक्सेना की फिल्म “एक बटे दो” का पोस्टर रिलीज़ प्रसिद्ध डायरेक्टर सुजाद खान की मां सुरॆय्या बानो के हाथों से फिल्म के राइटर सागर नाथ झा के साथ जम्मू काश्मीर से किया गया। ऐसे में फिल्म के निर्देशक सुज़ाद इक़बाल खान ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अपील का सम्मान करते हुए और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए फिल्म ‘एक बट्टे दो’ का पोस्टर रिलीज़ अपने घर से हीं किया। फिल्म में मुख्य भूमिका का रोल गोण्डा के अभिनेता अम्बरीश सकसेना ने निभाया है। महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ संपूर्ण भारत में चल रहे लाकडाउन के बीच डायरेक्टर के गृह राज्य जम्मू काश्मीर से हुआ है। जो फिल्मी इतिहास का पहला चलन है। फिल्म “एक बटे दो” का रिलीज एक प्रसिद्ध ओ टी टी पर किया जायेगाफिल्म झारखंड इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड जीत चुकी है। यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों को एक खास संदेश देगी।फिल्म “एक बटे दो” के मुख्य अभिनेता अम्बरीश कुमार सक्सेना के पोस्टर रिलीज से जनपद के तमाम नाट्य रंगकर्मी ऒर प्रबुद्ध जनों में विजय सामंत, शशी भूषण शरण सिंह महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ० आभा,विवेक सक्सेना,आलोक सकसेना आशीष श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार,दीप सामाजिक संस्थान की निदेशिका श्रीमती उर्मिला पाण्डेय, अनंत सिंह मोनू, फहीम खान,अजय कुमार मिक्की,वैभव सक्सेना, विनीत,सुनीत,अनमोल, प्रसिद्ध साहित्यकार व नाटककार डॉ० सूर्यपाल सिंह ,मंथन नाट्य संस्था के निदेशक दीपक श्रीवास्तव, संपूर्ण माया पत्रिका के चीफ ब्यूरो अमित गर्ग एडवोकेट, पत्रकार प्रमोद नंदन आदि ने बधाई दिया है।

डायरेक्टर सुजाद इकबाल खान,डायरेक्टर की मां सुरॆय्या बानो व फिल्म के लेखक सागर नाथ झा

फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक सुज़ाद इक़बाल खान ने बताया की इस फ़िल्म से होने वाले मुनाफे का कुछ हिस्सा रांची के हुन्द्रू गांव के बच्चों और महिलाओं के शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया की यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों को एक खास सन्देश देगा। फ़िल्म की शूटिंग रांची और रांची से 50 किलोमीटर दूर जोन्हा फॉल, जोन्हा गांव और हुन्द्रू गांव में किया गया।फ़िल्म के मुख्य कलाकार अम्बरीश कुमार सक्सेना, मोनिका चौधरी, नेहा सोलंकी , अविनाश कुमार, पंकज गुप्ता, चंद्र शेखर दत्ता, पूजा झा, गोविंद पाठक,कल्पना झा, पंकज सिंह, मंगेश झा, रितेश वायस और रिजु मुंडा है । फिल्म के लेखक सागर नाथ झा, अविनाश सिंह चीव और याहिया खान हैं। फिल्म का निर्माण SIK FILMS एवं ओरिजनेट फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। सह निर्माता सोना प्रोडक्शन हाउस एवं ग्रीनलिफ़ मोशन पिक्चर्स है । फिल्म में लिरिक्स टीम SIK और अमित पाठक ने दिया हैं वही वरुण बिदये फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हैं। फिल्म के निर्देशक सुज़ाद इक़बाल खान है।

फिल्म सेट का एक दृश्य

फ़िल्म की कहानी: झारखंड के एक आदिवासी परिवार की है जिसका मुखिया तेजु मुंडा और उसकी पत्नी है । दोनों बेऔलाद है । तभी उनको जंगल मे एक बच्ची मिलती है । तेजु के गांव में कोई स्कूल नही है फिर भी तेजु और उसकी पत्नी मिल कर उस बच्ची को रांची के एक बहुत बड़े स्कूल में पढ़ाते है । लड़की जब बड़ी होती है तो उसे पता चल जाता है फिर भी वह अपने माँ बाप को नही ढूंढती है । इस फ़िल्म से तेजु उन मध्यवर्ग के सभी अभिवावक को एक संदेश देता है कि स्कूल का बड़ा सा गेट देख कर डरने की ज़रूरत नही , आपकी सोच बड़ी होनी चाहिए । सरकार की कई सारी शिक्षा योजनाओं का उल्लेख है इस फ़िल्म में । निर्देशक ने एक और अच्छी चीज को दर्शने की पूरी कोशिश किया है फ़िल्म में की हर बेटी के लिए उसका बाप सबसे बड़ा स्टार है । उम्मीद है दर्शकों को खूब पसंद आएगी यह फ़िल्म ।

ब्यूरो प्रमुख : अमित गर्ग


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *