नगर को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास जारी..नगर विधायक प्रतीक भूषण
अमित गर्ग।
गोंडा। नगर का विकास और ऐतिहासिक स्थलों के पुनरोद्धार एवम सुन्दरी करण के लिए दिन रात प्रयास जारी है। ताकि, जिले में आने वाले लोग पयर्टन का आनंद ले सकें।उक्त बातें सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव एडवोकेट के आवास पर आयोजित एक सभा में कहीं।सदर विधायक ने नगर व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर अपनी कार्य योजना बताते हुए सभा में उपस्थित लोगों से भी बातचीत करते हुए उनकी राय और सुझाव मांगे,जिससे और बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके।उपस्थित लोगों ने अपनी राय जाहिर करते हुए नगर के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया।जिसे सदर विधायक ने अतिशीघ्र हल कराने की बात कही।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सदर विधायक को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह भेंटकर माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमरुद्दीन का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि,नगर की स्वच्छता और विकास के लिए नगर पालिका प्रयासरत है।
सभा में विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कमरुद्दीन, वरिष्ठ चित्रांश अनिल कुमार श्रीवास्तव, ई० डी के श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, अनिल चित्रांशी,अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव,विकास मनोहर,विजित श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, अजय,शशि मोहन श्रीवास्तव,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,श्याम किशोर श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।