हमीदिया कॉलेज की छात्राएं अयोध्या में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग
बटोही।
प्रयागराज। जनपद स्तर पर चयनित हमीदिया गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने पी एएम श्री राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित मण्डल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।
हमीदिया कॉलेज की सीनियर वर्ग की फात्मा अंसारी तथा शाबिका खातून एवं जूनियर वर्ग में आयशा कैस तथा अलीजा इसरार को प्रथम, फात्मा अरशद को द्वितीय तथा जैनब बानो, नादिया अंसारी, जिकरा हैदरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इचार्ज शीरीन आसिफ ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं अयोध्या में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। जो हमारे कालेज लिए गौरव की बात है।
छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या हमीदा बानो, इचार्ज शीरीन आसिफ एवं नाजिश अनवर, बुशरा स्वालेह, खुशनुद्रा फारुखी, रुकसाना बेगम, फरहा उसमानी, शबीना खातून ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाईयां दीं।