मुफ्त कॉविड टीकाकरण का उपहार पूरे देश को मोदीजी ने दिया : संजय सेठ

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

रांची, 9 सितंबर। श्री राम भरत मिलाप समिति डोरंडा बाजार स्थित कार्यालय में कॉविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा ने किया इस शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वरूप रांची के सांसद संजय सेठ झारखंड सरकार के प्रथम विधि मंत्री रामजीलाल शारदा ने किया ।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज हम दुनिया में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाले देश हो गए हैं और यह मोदी जी के दृढ़ निश्चय का ही परिणाम है जो बिना धर्म जात पात देखे सभी नागरिकों के लिए सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के साथ सभी को मुफ्त टीका लगाने का अवसर दिया है और कोबिट से रक्षा पूरे देश की है। पूर्व मंत्री रामजी लाल शारदा ने कहा कि डोरंडा जैसे पिछड़े क्षेत्र में जहां की आबादी गरीब है ऐसे में मोदी जी के द्वारा मुफ्त में टीकाकरण देना यहां की जनता के लिए एक उपहार है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी डोरंडा मंडल अध्यक्ष पप्पू वर्मा ने काला दिवस के अवसर पर काला रिबन सांसद को बांधकर झारखंड सरकार का विरोध दर्ज कराया। समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में रांची के सांसद संजय सेठ का विशेष योगदान है और किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने से वह सहज रूप से उपलब्ध हो जाते हैं यह रांची की जनता के लिए सौभाग्य की बात है। कॉविड टीकाकरण शिविर के आयोजन मैं रांची के सांसद संजय सेठ, झारखंड सरकार के प्रथम विधि मंत्री रामजीलाल शारदा ,सरदार अशोक सिंह ,रोहित शारदा , संजय पोद्दार, शंभू गुप्ता,पप्पू वर्मा , पीयूष विजयवर्गीय,नम्रता सोनी ,रेखा देवी, जयमसीह तिग्गा , पंकज श्रीवास्तव ,विवेक कुमार ,आयुष गुप्ता ,सुमन मिश्रा, अनीता गुप्ता, विभा सिंह, सुखविंदर कौर, सहित अन्य लोगों ने शिविर के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।


Share: