जनधन खाताधारकों को मोदी सरकार का तोहफा शीघ्र

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

नई दिल्ली, 2 सितंबर। जनधन खाताधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा मिल सकता है। केन्द्र की मोदी सरकार बहुत जल्द जनधान खाताधारकों के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री जनधन योजना के सभी खाताधारकों को जीवन बीमा और दुर्घटना कवर का लाभ मिल सकता है। सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के जरिए बीमा कवर देने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत PMJDY खाताधारकों का कवरेज सुनिश्चित करने की योजना बना रही है।

जानें क्या कहा मंत्रालय ने…

वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई), वित्तीय समावेशन योजना के सात सफल वर्षों के बाद, सरकार 430 मिलियन से अधिक खाताधारकों को जीवन बीमा और दुर्घटना कवर प्रदान करने पर विचार कर रही है। बता दें कि जन धन योजना की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की थी। जारी बयान में कहा गया, “इस बारे में बैंकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है।” वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) की वेबसाइट के अनुसार, पीएमजेजेबीवाई प्रति दिन 1 रुपये से कम के प्रीमियम के लिए 2 लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करता है। इसके लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए देना होता है।

जानें क्या है यह योजना—???

केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक-सुरक्षा अभियान के तहत दो स्कीमें लॉन्च की गई थी। एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और दूसरा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा दिया जाता है। इसके लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए देना होता है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है।

आप भी खुलवा सकते हैं जनधन खाता—-

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है। लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं। भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है। जनधन खाता खुलवाने के लिए KYC के तहत डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। इन डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल से जनधन खाता खोला जा सकता है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड।


Share: