गहलोत सरकार सफल अभ्यर्थियों के लिए नए पद सृजित कर नियुक्ति देगी: महाधिवक्ता सिंघवी“ अति पिछड़ा वर्ग नियुक्ति मामले में सरकार ने पेश किया हाईकोर्ट में जवाब “

Share:

दिनेश “अधिकारी” ।

जयपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में न्यायधीश इंद्रजीत सिंह ने “अति पिछड़ा वर्ग में आरक्षण मामले में” सुनवाई करते हुए उभय पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 25 जुलाई तिथि निर्धारित की है।उल्लेखनीय है कि अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण मामले में समिति संयोजक विजय बैंसला के नेतृत्व में राजस्थान हाई कोर्ट में रिट दायर कर ओ बी सी वर्ग में विशेष आरक्षण की मांग की की गई थी, जिसके लिए स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर समाज की नई पीठ पीढ़ी के लिए समुचित राजनीतिक और शैक्षिक, व रोजगार के क्षेत्रों में ओबीसी वर्ग में भी जो अति पिछड़ा वर्ग है जिस को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया था उसी आरक्षण की मांग पर राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न अभ्यर्थियों की ओर से अतर सिंह गुर्जर, बाबू चौधरी, सुनीता मीणा सहित अनेक अभ्यर्थियों के अधिवक्ता विभिन्न याचिकाओं के माध्यम से सरकार से नियुक्ति की मांग करते हुए याचिका लगाई, याचिका के जवाब में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने न्यायालय में बुधवार को आश्वस्त करते हुए बताया कि एम बी सी वर्ग सफल 233 अभ्यर्थियों को सरकार नए पद सृजित कर नियुक्ति देगी।


Share: