गैस एजेंसी पर सामाजिक दूरी हो रही तार-तार

Share:

फर्रुखाबाद, 14 अप्रैल (हि. स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना पर फतह के लिए देश में तीन मई तक के लिए घोषित किये गये नेशनल लाॅकडाउन पार्ट-2 के बाबजूद नगर के पलरा बाजार स्थित जय भैरव गैस एजेंसी पर सोशल डिस्टेन्सिंग का जिलापूर्ति अधिकारी का आदेश बेमानी साबित हो रहा है। इससे लोग भविष्य में गंभीर खतरे की ओर इशारा करने लगे है। लोगों का कहना है कि यदि हालात यही रहे और समय रहते प्रभावी कदम नही उठाये गये तो नगर में भी कोरोना संक्रमित मरीज के प्रकाश में आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में वैश्विक महामारी कोविड‘-19 कोरोना पर पश्चिम देशों की तुलना में मिली सफलता के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग को राम बाण बताया। अपने सम्बोधन में पीएम ने साफ साफ कहा कि आगे भी सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरुरत है। जिससे इस बीमारी को मुल्क की शरहदों से बाहर खदेड़ा जा सके। लेकिन प्रधानमंत्री के इस बहुआयामी फरमान का पलरा बाजार स्थित जय भैरव गैस एजेंसी पर एक फीसदी भीपालन होता दिखायी नहीं दे रहा है। 

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुनने के बाद एजेंसी पर सोशल डिस्टेन्सिंग तार-तार होते दिखायी दी। जब एजेंसी के स्वामी से बातचीत की गयी तो पता चला कि वह कोविड-19 कोरोना से बचने के लिए लाॅकडाउन का अनुपालन करते हुए घर पर है। 

बता दें कि, जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने नेशनल लाॅकडाउन पार्ट-1 के लागू होने के तुरंत बाद जिले की सभी गैस एजेंसियों, पेट्रोल पम्पों के स्वामियों के नाम जारी अपने फरमान में साफ तौर पर कहा है कि इस लाॅकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का हर हाल में पालन किया जाये। इसके बाबजूद जय भैरव गैस एजेंसी पर रोजाना टूट रही सामाजिक दूरी आने बाले गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रही है। लोगों का कहना है समय रहते जिम्मेदार नहीं चेत तो जिले में ही यह जनलेबा बीमारी पैर पसार सकती है।  इस सम्बन्ध में जब जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य से बातचीत की गई तो उन्होनें बताया कि उन्हें अभी-अभी यह जानकारी मिली है। वह तत्काल ऐजेंसी पर छापा मारने जा रहे है। यदि मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का नियम टूटते मिला तो गैस ऐजेंसी के स्वामी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *