प्रतापगढ़ एसओजी टीम के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
दबिश के दौरान कुल 77.440 किलो ग्राम गांजा हुआ बरामद।लालगंज थाना अध्यक्ष की सक्रियता रहती है क्षेत्र मै बानी।कप्तान सतपाल अंतिल के निर्देशन पर चल रहे अभियान में एसओजी टीम को मिली सफलता।गांजा तस्कर जय सिंह यादव पुत्र गहरू यादव निवासी भुवालपुर किला कटरा मेदनीगंज हुआ गिरफ्तार।जबकि दूसरा तस्कर मुकुंद सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह उर्फ मास्टर निवासी किला भुवालपुर कटरा मेदनीगंज है फरार।गिरफ्तार आरोपी गांजा पहुंचाने लालगंज गया था तभी एसओजी टीम को मिली सूचना। एसओजी टीम ने हंडौर तिराहा से किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी जय सिंह यादव के निशानदेही पर कटरा मेदनीगंज में भी बरामद हुआ गांजा।बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई गई।*प्रतापगढ़ एसओजी टीम की सक्रियता से अवैध तस्करों में मची खलबली।**गिरफ्तार एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में भेजा गया जेल तो वही दूसरे की हो रही खोजबीन।**एसओजी प्रभारी सुनील कुमार अपने टीम के पंकज दुबे,महेंद्र प्रताप,जागीर सिंह,प्रवीण नैन,राजेंद्र कुमार,अरविंद दुबे,सत्यम यादव,श्री राम सिंह के साथ मिलकर अवैध गांजा तस्कर को किए गिरफ्तार।