“गंदी बात” फेम गहना वशिष्ठ की बोल्ड फोटोशूट

Share:

सविता दीक्षित ।

अपने बोल्ड फोटोज के लिए विख्यात, “गंदी बात” फेम गहना वशिष्ठ (Gehana Vassisth) अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैैं। गहना ने वेेब सीरीज गंदी बात के बोल्ड सीन्स के लिए काफी लोकप्रियता बटोरी हैै। बेबाक गहना ने पोर्नोग्राफी औैर न्यूडिटी में फर्क बताया था। गहना अपने फैैंस के बीच में बहुत लोकप्रिय हैैं और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव।

अपने बोल्ड तस्वीरें तो वह शेयर करती ही हैैं, इस बार उन्होंने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की। यह तस्वीेरें खूब वायरल हो रही हैैं। गहना नेे इंस्टाग्राम पर यह तस्वीरें शेयर की। इसमें वह पूरी तरह से न्यूड हैैं और अपने को सफेद चादर से ढ़क रखा हैै।

अभिनेत्री के अनुुसार उन्होंने यह फोटोशूट पूरे होशोहवास में करवाया है। न ही इस दौरान उन्होंने कुछ पीया या न ही उनका यौन शोषण हुआ।

उन्होेंने यह फोटोशूट हयात रीजेंसी में करवाया था जहाँ पर इस शूट के दौैरान 20 लोग मौैजूूद थे। गहना ने कहा कि उन्हें पेमेंट भी समय पर मिल गया।

आपको एक और जानकारी देते है। कुछ दिन पहले अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) एक फिल्म में बोल्ड और कामुक सीन्स के लिए चर्चा में थी । जिसके वजह से कई क्रिटिकस और लोग राधिका आप्टे पर सवाल उठा रहे थे। कुछ को कहना था की सभी को राधिका आप्टे को बॉयकॉट करना चाहिए। लोगो का यह रिएक्शन देख कर गहना वशिस्ट, राधिका आप्टे के समर्थन में आयी। उसने बेबाकी से कहा की अगर राधिका गलत है तो प्रोडूसर और डायरेक्टर भी गलत होने चाहिए। फिल्म के प्रोडूसर है अजय देवगन (Ajay Devgan)। तो लोग अजय देवगन का क्यों नहीं विरोध कर रहे है?


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *