बगावत की राह पर जी २३
कांग्रेस में वरिष्ठ नेता का कोई सम्मान नहीं होता है यह अब आम बात हो गयी है। कांग्रेस के भविष्य को लेकर सभी चिंतित रहते है। हाल के कुछ समय से, कांग्रेस में अंतर कलह देख्नने को मिल रहा है। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता एक झूट हो कर आगे की रणनीति तय करना चाहते है। कई प्रकार के अटकले लगाई जा रही है। ताजा खबरे मिलने तक, राज्य सभा से सेवानिवृत्त हुए गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व में नेताओ का एक दल पहुंच रहा है। इस दल के बैठक को जी २३ घुट में शामिल नेताओ का शक्ति प्रदेशन मन जा रहा है। बड़े नेताओ में , कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा , भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा का नाम बताया जा रहा है।
गौरतलब है की गुलाम नबी आज़ाद के अद्यक्षता में कार्यक्रम ग्लोबल गाँधी फोरम के तहत किया जा रहा है। एक जनसभा भी किया जायेगा जिसमे कई मुद्दों पर विचार व्यक्त किया जायेगा। देखना यह है की धारा ३७० के बारे में क्या बताया जाता है। सुचना के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रदेश हे अध्यक्ष व प्रभारी को नहीं बुलाया गया।