बेहतरीन सेक्स सेशन के बाद अपने पार्टनर का उत्साह बढ़ाएं

Share:

प्यार को व्यक्त करने का सबसे सुंदर तरीका है प्रेम क्रीड़ा में रत होना। अपने पार्टनर के साथ सेक्स के हर क्षण को यादगार बनाने के लिए सबसे पहले अपना मूड बनाएं और मूड को थोड़ा चटपटा बनाएं। ज्यादातर जोड़े सेक्स के बाद ही या तो सो जाते हैं या दूसरे कामों में लग जाते हैं। यदि आप अपने पार्टनर को सच्चे दिल से प्यार करती हैं तो सेक्स के बाद आपका व्यवहार उसके लिए अधिक मायने रखता है। सेक्स के बाद भी पुरूष महिलाओं से प्यार और जोश की उम्मीद करते हैं। सेक्स के बाद भी आपका आलिंगन आपके पार्टनर को अच्छी फीलिंग देगा। सेक्स के बाद महिलाओं द्वारा कही गई कुछ बातें पुरूषों को बहुत भाती हैं।

सेक्स के बाद उससे कहें कि इतने कमाल का वक्त आपने कभी नहीं बिताया। आपके द्वारा कहा गया यह वाक्य आपके पार्टनर का आत्मविश्वास बढ़ाएगा और वह इसे सुनना पसंद करेगा।

अपने पार्टनर से कहें कि सेक्स के वक्त तुम मेरी सेक्स आवश्यकताओं का कितना ध्यान रखते हो। तुम्हारी यह अदा मुझे पागल बना देती है। अगली बार सेक्स के समय वह अपकी जरूरतों और आवश्यकताओं का अधिक ख्याल रखेगा। उसका ध्यान आपकी संतुष्टि पर ही केन्द्रित रहेगा।

अपने पार्टनर को एक सफल सेक्स सेशन के बाद कहें कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि तुम्हारे जैसा पुरूष मेरी जिंदगी में आया। देखिएगा सेक्स के बाद आपके यह शब्द आपके पार्टनर को आपसे और अधिक प्यार करने पर मजबूर कर देगा। इस वाक्य से उसे यह लगेगा कि वह आपके लिए कितना जरूरी है और आप उससे कितना प्यार करती हैं।

सेक्स के बाद अपने पार्टनर से कहें कि वह आपको यूं ही थामे रहे। जब आप उसके आगोश में हों तो कानों में प्यारी और चटपटी बातें कहने का सही समय है। जब वह आपको हग करे तो उसे कहें कि वह आपको न छोड़े, उसे बताएं कि यह आपके लिए कितना अच्छ समय है।

सेक्स के बाद आपका उसे कहना कि आपने सेक्स और प्यार भरी बातों के साथ बेहतरीन समय बिताया और आपको इंतजार है कि ऐसा प्यारा दिन आप दोनों की जिंदगी में फिर कब आएगा।

इन बातों से कोई भी महिला अपने पार्टनर का उत्साह बढ़ा सकती है। ऐसा करके देखें आपकी जिंदगी का अगला सेक्स सेशन वेरी स्पेशल हो जाएगा।



Share: