सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है सुलेम सराय का दवा विक्रेता एवं कुछ पास धारक वाहन चालक

Share:

अरविंद कुमार ।

प्रयागराज , सुलेम सराय क्षेत्र में दवा विक्रेताओं की दुकानों के बाहर ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े होकर दवाइयाँ खरीदते हुए देखा जा सकता हैं मगर यहाँ पर एक दवा विक्रेता ऐसे भी हैं जिनको शायद कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम की बिलकुल भी परवाह नहीं है।
यह दवा विक्रेता ग्राहकों को दुकान के अंदर बुला कर दवाइयाँ दे रहा हैं और एक साथ चार चार लोग दुकान के अंदर आराम एक ही स्थान पर से ऐसे खड़े हैं मानो सोशल डिस्टेंसिंग का नियम सिर्फ इनके उन ग्राहकों पर ही लागू होता हो जो दुकान के बाहर खड़े होकर दवाई खरीदते हैं। जबकि शासन प्रशासन ने साफ कहा हैं की व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मगर इस दवा विक्रेता को तो शायद ऐसा कोई सरकारी आदेश सुनाई ही नहीं दिया हैं, तभी तो यह दवा विक्रेता आज भी आम दिनों की तरह ही अपने अंदाज में ग्राहकों को दवाइयाँ बेच रहा हैं ।
प्रयागराज प्रशासन बहुत ही गंभीरता से लाॅकडाउन का पालन करा रहा हैं मगर कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रसाशन की इस मेहनत पर पानी फेरने को आमादा हैं जैसे सुलेम सराय का गोल्डन मेडिकल स्टोर और साथ ही कुछ ऐसे वाहन चालक भी प्रशासन को मुँह चिढा रहे हैं जिनके वाहनों को जरूरी सामान की आपूर्ति हेतू पास की सुविधा प्रशासन की ओर से दी गई हैं। ऐसे ही एक वाहन चालक टोछी गाड़ी के केबिन में अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर आराम से सफर करते नजर आए जबकि इनकी गाड़ी का केबिन ही तीन से चार फीट का हैं ऐसे मैं अगर तीन-तीन लोग एक साथ बैठेगें तो कैसे हम कोरोना पर जीत हासिल करेंगे? और कैसे कामयाब होगा भारत कोरोना को हराने में ?


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *