विधुत कर्मचारी द्वारा किया गया ध्वजा रोहण
जतिन कुमार चतुर्वेदी।

प्रतापगढ़ /कोहन्डौर । नरहरपुर पावर हॉउस पर जे ई द्वारा किया गया ध्वजा रोहण, तत्पश्चात हुआ राष्ट्र गान, कर्मचारियो मे दिखा उत्साह, बातचीत करने पर कर्मचारियों द्वारा यह कहा गया की आज सम्पूर्ण देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं, हम सभी को अपने देश के प्रति आस्था रखनी चाहिए,आज पूरे देश का जो माहौल हैं बहुत ही अच्छा लग रहा हैं ।

उपस्थित पदाधिकारी –
जे ई -शिव शंकर वर्मा,टी जी टू- आशुतोष त्रिपाठी,यस यस ओ- रवि प्रकाश शुक्ला,यस यस ओ -अमित कुमार वर्मा,यस यस ओ -अमर बहादुर मौर्या, लाइन मैन -सचिन, अजीत, दिनेश,मुकेश, कमलेश, सुनील,श्री राम विनोद, अनिल,
मीटर रीडर -अमित सोनी, वीरेंद्र यादव, अनिल मौर्य आदि उपस्थित रहें।

