बिहार में पहली कोरोना मौत, एक और मरीज़ पाया गया

Share:

पटना 22 मार्च (हि.स.) जनता कर्फ़्यू के दिन बिहार में कोरोना से पहली मौत की खबर आई है। जिस आदमी की मौत हुई है उसका पटना एम्स में इलाज चल रहा था। एम्स निदेशक ने इस मौत की पुष्टि की है। बताया गया कि सैफ़ अली, जो मुंगेर का रहने वाला था, हाल ही में कतर से आया था। 38 वर्षीय अली दो दिनों पहले इलाज के लिये आया था।  साथ ही कोरोना के एक और मरीज़ की पहचान हुई है जो पटना के नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने की है। यह व्यक्ति स्कॉटलैंड में काम करता था लेकिन उसका नाम नहीं बताया गया।  जनता कर्फ़्यू:  पूरे बिहार में आज जनता कर्फ़्यू पूरी तरह कामयाब है और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। शहर की सड़कें हो या उच्च मार्ग हर तरफ़ सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग ज़रूरत पड़ने पर भी घर से बाहर नहीं निकल रहे है। आज ही मुम्बई से एक विशेष रेल वहाँ से बिहारी मज़दूरों को लेकर दानापुर स्टेशन पहुँची है जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों को लाइन में लगाकर सब की चेकिंग और स्क्रीनिंग की जारही है। लगभग 4000 यात्री इस ट्रेन से पहुँचे है। शहर के घनी आबादी वाले इलाक़ों में भी लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। राजू यादव नामक मज़दूर ने भँवर पोखर मोहल्ला में निकलने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे घर वापस कर दिया। किसी ने तो यह धमकी दी कि बाहर निकलने पर भारी जुर्माना लगेगा।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *