जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो ) लेडीज विंग का पहला बोर्ड मीटिंग संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा ।

लेडीज विंग में पचास नये सदस्य जुड़े ।

कार्यक्रम में डांस मूवमेंट थेरेपी के स्पेशल वर्कशॉप का किया गया आयोजन।

रांची, 1 दिसंबर । 30 नवंबर को जीतो लेडीज विंग 2022- 2024 कार्यकाल की पहली बोर्ड मीटिंग का आयोजन “शुभआरंभ” नामक कार्यक्रम से हुआ । यह जानकारी प्रवक्ता पायल गोधा जी ने दी। इस कार्यक्रम में जीतो लेडीज विंग में 50 नए सदस्य जुड़े । सभी बोर्ड मेंबर्स को विशेष कार्य सौंपा गया ।

कार्यक्रम के दौरान “डांस मूवमेंट थेरेपी ” का स्पेशल वर्कशॉप कराया गया , जिसका नेतृत्व श्रीमती पूजा बियानी जी ने किया । जिसमे उन्होंने सभी सदस्यों से भिन्न भिन्न प्रकार की गति विधियां कराई।

सभी सदस्यों ने इस थेरेपी की गतिविधियों को बहुत पसंद किया और अपनी अनुभव को बताया ।

अध्यक्ष प्रियंका पाटनी ने सदस्यों को जीतो ( जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन) में होने वाले सारे कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया |

डीएमटी थेरेपिस्ट पूजा बियानी जी ने बताया कि यह थेरेपी अन्य थेरेपीज से बिल्कुल भिन्न है, यह सुरक्षित और गैर विवादास्पद प्रक्रिया है, जिसमे लोग खुद को मूवमेंट के द्वारा अभियक्त करते है |


Share: