प्रयागराज न्यूज़ अपडेट : जनसेन गंज में लगी आग।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग से लाखों का माल खाक

प्रयागराज। जानसेनगंज के समीप ओम केवलानी की दुकान न्यू विशाल इलेक्ट्रॉनिक में आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
थाना कोतवाली पानदरीवा के सामने विशाल इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान में गुरुवार, 21 मई को दोपहर लगभग 12 बजे लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के ऊपर से धुंआ निकलता देखा। जब तक लोग संभालते आग की लपटें और धुएं का गुबार आकाश को छूने लगा था। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर एक के बाद एक कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।