कोरोना पॉजिटिव युवती पर एफआईआर, संक्रमित रोग फैलाने का आरोप
रायपुर, 26 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 मार्च को एक और युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई। वह युवती लंदन से लौटी थी। जिसके बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। साथ ही धारा 144 का अब राजधानी रायपुर में कड़ी से पालन कराने शासन सख्ती बरत रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना पुलिस ने सुभाष स्टेडियम के पास की निवासी युवती पर आईपीसी की धारा 269, 279,188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। युवती पर आरोप है कि उसने विदेश यात्रा से लौटने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण को उपेक्षापूर्वक अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालकर शासन के निर्देशों तथा आदेशों की अवहेलना कर कोरोना रोग को अपने घर-परिवार एवं नौकरानी और ड्राइवर से छिपाकर संक्रमित रोग को जानबूझ कर फ़ैलाया है।