खराब राशन किट सप्लाई करने वाली फर्म पर एफआईआर
लखनऊ: कंपनी का ठेका निरस्त करने के बाद एडीएम प्रशासन ने दर्ज कराई एफआईआर। मुरादाबाद की मेसर्स शांति भोग फ़ूड प्रोडक्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया । सप्लाई की गई किट में खराब मिला था राशन । जांच के दैरान आटा, दाल और चावल की गुणवक्ता पाई गई खराब । पहले चरण में लखनऊ में ही सप्लाई हुई थी 5 हज़ार किट । सदर, सरोजनीनगर, बीकेटी व मोहनलालगंज तहसील में सप्लाई हुई राशन किट । नगर निगम के कम्युनिटी किचन में भी सप्लाई हुई थी किट ।