मुंशीराम की बगिया में फ़िल्म मेकिंग एवं अभिनय कार्यशाला

Share:

मनीष कपूर।

आगामी फ़िल्म “संस्कार” में प्रयागराज के और उन कलाकारों को अवसर देने के उद्देश्य से हम लोगों यानि मैं,अर्चना गुप्ता और मनीष कपूर जी ने विचार-विमर्श किया और “फ़िल्म मेकिंग एवं अभिनय कार्यशाला” आयोजित करने का संकल्प लिया क्योंकि बहुत से कलाकार जो फ़िल्मों में काम करना चाहते हैं और इसके लिए वे जगह-जगह जाते हैं,मुम्बई जाकर वहाँ भी उन्हें भटकना पड़ता है और इसके लिए वे अच्छा-खासा पैसा भी व्यय कर देते हैं और अनेक बार वे ठग और दलालों के चक्कर में पड़कर अपने पैसों की बर्बादी कर बैठते हैं तथा कभी-कभी तो ग़लत जगह फंसकर और दूसरे ग़लत रास्तों पर भी चले जाते हैं।हम लोग आप लोगों के बीच के हैं और “सीमा आर इंटरप्राइजेज” तथा निर्माता-निर्देशक राकेश श्रीवास्तव जी भी प्रयागराज के ही हैं जिन्हें दो फ़िल्मों क्रमशः “अब हर दायरा टूटेगा” एवं “लौटा दो ज़मीर” के अलावा 2500 से अधिक गानों के फिल्मांकन का अनुभव है,को भी हम लोग भलीभांति जानते हैं तथा हम तो उनके बारे में यह भी कह सकते हैं कि फ़िल्म मेकिंग से संबंधित तथा उसके रिलीज कराने की हर विद्या के पारंगत हैं,ऐसे राकेश जी हमारे पास हैं।उन्होंनें जो विश्वास हमें दिया है,हम उसी विश्वास के सहारे और कलाकारों के सपने भी पूरा करना चाहते हैं जो सच में उनका ही सपना था और है भी।

उक्त कार्यशाला तय कार्यक्रमनुसार विगत 10 सितम्बर को आरंभ हो चुकी है जिसमें अच्छी संख्या में नये महिला-पुरुष कलाकार आये हैं जिनमें अपना सपना दबाये बैठे एक पच्चासी वर्षीय प्रतिभागी भी सम्मिलित हुए हैं जो कभी प्रयागराज रंगमंच और आकाशवाणी के कलाकार रहे हैं।यह कार्यशाला प्रतिदिन अपराह्न 2:30 से सायंकाल 5:30 तक चल रही है जिसमें हर दिन फ़िल्म मेकिंग के विभिन्न आयामों से इसके विशेषज्ञ राकेश श्रीवास्तव जी जानकारी देते हैं।

हम लोग भी गत-वर्ष इसी तरह की कार्यशाला में आये और लगभग 9-10 माह में ही एक सफल फ़िल्म “लौटा दो ज़मीर” का हिस्सा बन गये।हमीं नहीं उस कार्यशाला के लगभग सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप काम मिला।हमें विश्वास है कि इस तरह का काम फ़िल्म जगत में एक नई मिसाल कायम करेगा जिसका परचम प्रयागराज वासियों के हाथ में होगा।
एक निवेदन और हमारी फ़िल्म “लौटा दो ज़मीर” देखना न भूलिएगा जो Mx player ; Hangamaplay ; Phuneflix एवं Vodafune live पर रन कर रही है।


Share: