मशहूर गणितज्ञ और ज्योतिषी “शकुंतला देवी” पर आधारित फिल्म अमेज़न प्राइम में आ रही है, मुख्य किरदार में विद्या बालन

Share:

1980 से 2013 तक बहुचर्चित मशहूर गणितज्ञ और ज्योतिषी शकुंतला देवी हम भारतीयों के लिए एक मिसाल बन चुकी थी ।उन्हें “ह्यूमन कंप्यूटर” भी कहा जाता था। बड़े से बड़े और कठिन से कठिन गणित के सवाल को पलक झलकते ही हल कर देती थी।

इसी महान शक्शियत के ऊपर फिल्म “शकुंतला देवी” आप देख पाएंगे अमेज़न प्राइम में। विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर ‘शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)’ को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर विद्या बालन (Vidya Balan) ने दी। बॉलीवुड अब अपनी फिल्मों को OTTप्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को कमर कस चुका है। विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘इस बात की जानकारी देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि ‘शकुंतला देवी’ जल्द ही आपको अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिलेगी। इसका अपने परिजनों के साथ लुत्फ उठाएं। मुझे यह बताते हुए रोमांच महसूस हो रहा है कि इस अप्रत्याशित समय में भी हम आपका मनोरंजन कर रहे हैं’। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म में अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म अनु मेनन लिखित और निर्देशित है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *