पाकिस्तान में नियमित अभ्यास के दौरान विमान हादसा, दो पायलटों की मौत
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में सोमवार को नियमित अभ्यास के दौरान बड़ा विमान हादसा हो गया। नियमित अभ्यास के दौरान सेना का एक लड़ाकू जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमे दो पायलटों की मौत हो गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीसी) ने बताया विमान के दोनों पायलटों- मेजर उमर और लेफ्टिनेंट फैजान की इस हादसे में मौत हो गई। सेना के अनुसार हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चला पाया है। धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के इलाके के लोग अपने घरों से निकलकर भाग गये। सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था, ‘मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान देना सर्वोच्च बलिदान है। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरी सहानुभूति शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।”