शासन के गाइडलाइन के हिसाब से मनाएं त्यौहार। सीओ फूलपुर

Share:

उर्मिला शर्मा ।

सिकन्दरा। शासन द्वारा व जिला प्रशासन के गाइडलाइन के हिसाब से ही सभी त्यौहार मनाया जाए। इसमें किसी तरीके से लापरवाही करने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। यह बातें पुलिस चौकी सिकंदरा में चेहल्लुम त्यौहार को देखते हुए पीस मीटिंग में आए सी,ओ, फुलपुर राम सागर नें कहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मोहर्रम का त्यौहार मनाने की गाईडलाइन बनाई गई थी। ठीक उसी प्रकार से चेहल्लुम का त्यौहार भी मनाया जाए। जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरीके से कोई नई गाइडलाइन नहीं बनाई गई है। सी,ओ फूलपुर ने कहा कि भीड़ भाड़ ना होने पाए हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है । सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी है। क्योंकि (दो गज दूरी मार्क्स बहुत जरूरी है) क्षेत्र के सिकंदरा सहित बहरिया सरायगनी, हसनपुर, बाबूगंज, अतनपुर कफसा , मुबारकपुर, मंसूरपुर, सुल्तानापुर ,बाबूगंज, सुनबरसा, बस्तीका पूरा ,जुगनीडिह, बलीपुर, कलीपुर, बीरभानपुर ,पतुलकी, आदि दर्जन भर से ज्यादा गांवों के ताजिया दार व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और अपनी अपनी समस्या सी,ओ, फूलपुर के सामने रखा। सी,ओ फूलपुर नें आश्वासन दिया। कि हम आपके साथ हैं। किसी भी प्रकार से कहीं भी कोई कार्यक्रम में कोई समस्या नहीं आनी पाएगी । बशर्ते कि आप सारे कार्यक्रम शासन के गाइडलाइन के हिसाब से करें। क्योंकि जब तक हम सुरक्षित ही नहीं रहेंगे तो आगे आने वाले त्यौहार को कैसे मनाएंगे। इसलिए त्यौहार से ज्यादा जरूरी है कि हम अपने आप को सुरक्षित रखें । कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज सिकंदरा हीरालाल के अलावा समस्त स्टाफ सहित लालू खान , ताज आलम, चांद बाबू, एडवोकेट इशरत अली, शकील अहमद, रियाज अहमद, बुद्धू माली, जीत लाल यादव ,फारुख खान, अनीश खान, गुड्डू पहलवान, दरगाही अंसारी , इसरार अहमद ,मोहम्मद रफी ,मोहम्मद सफी, अबरार अहमद, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शेरू, सीताराम प्रधान कालूपुर आदि लोग उपस्थित रहे।


Share: