सदर अस्पताल में अधूरा टांका देने का आरोप महिला मरीज ने लगाया।

Share:

बेनीमामधव सिंह।

मेदिनीनगर। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एक महिला रोगी के परिजनों ने समय पर पैसा नहीं देने पर सिजेरियन ऑपरेशन के बाद अधूरा टांका देकर छोड़ देने का आरोप लगाया है, महिला का बुधवार को टांका काटा जा रहा था, लेकिन अधूरा टांका रहने के कारण उसके जख्म से मवाद निकल रहा था. परिजन परेशान थे.सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को बताया कि टांका पूरा लगाया गया होगा. चलने फिरने में टांका टूट गया होगा।अधूरा टांका देने का सवाल ही नहीं उठता. सीएस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद महिला की ड्रेसिंग की गयी।परिजनों का कहना है कि जिस दिन ऑपरेशन हो रहा था, उस समय 1600 रूपये की मांग की गयी. 500 दिया तो फेंक दिया गया. फिर जुटाकर 1000 दिया. इससे अस्पतालकर्मी माने. 100 रूपया सफाईकर्मी को अलग से दिलाया।परिजनों ने कहा कि समय पर पैसा नहीं देने के कारण जैसे-तैसे अधूरा टांका के ही मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. नतीजा टांका कटने की अवधि पूर्ण होने के बावजूद जख्म नहीं भरा।


Share: