निजी स्कूलों में नहीं होगी फीस बढ़ोतरी : डीसी झारखंड

Share:

रांची 26 जून। राँची में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में किसी भी निजी स्कूलाें में फीस बढ़ाेतरी नहीं हाेगी। पिछले साल की तरह स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे। स्कूल बंद रहने की अवधि में वार्षिक, यातायात और अन्य काेई फीस वसूलने पर राेक रहेगी। डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार काे इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

इसमें कहा गया है कि फीस जमा न कराने पर किसी भी परिस्थिति में स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित किया जाएगा। अभिभावकाें से काेई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था और ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की हाेगी। डीसी ने कहा कि आदेश का पालन न करने पर संबंद्धता के लिए सरकार द्वारा जारी एनओसी रद्द कर दी जाएगी।

अधिक फीस ली है ताे हाेगा एडजस्ट, कंट्रोल रूम का नंबर जारी, अभिभावक इसपर कर सकते हैं शिकायत

अभिभावक संघ ने दाे दिन पहले डीसी से निजी स्कूलाें की ओर से मनमानी फीस बढ़ाेतरी की शिकायत की थी। करीब डेढ़ दर्जन स्कूलाें पर आराेप था कि उसने मनमाने तरीके से फीस वसूली की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि डीसी ने फीस न बढ़ाने का आदेश दिया है। इसलिए जिन स्कूलाें ने अधिक फीस ली है, उसे एडजस्ट कराया जाएगा। इन पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्राेल रूम रूम बनाया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पांच अधिकारियाें और कर्मचारियाें काे प्रतिनियुक्त किया गया है। अभिभावक कंट्राेल रूम के फाेन नंबर 06512212718 और मोबाइल नंबर 9304306945 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

स्कूलाें की जांच के लिए बनाईं तीन टीमें

फीस न बढ़ाने और अधिक वसूली की जांच के लिए तीन टीमें भी बनाई गई हैं। ये टीमें कंट्राेल रूम और अन्य शिकायताें की जांच कर जिला शिक्षा अधीक्षक काे एक सप्ताह में रिपाेर्ट साैंपेगी। हर टीम में चार सदस्याें काे शामिल किया गया है और उनका क्षेत्र बांट दिया गया है। रांची नगर निगम क्षेत्र काे दाे हिस्साें काे बांटा गया है। एक टीम रांची-1 व ओरमांझी प्रखंड, दूसरी टीम रांची-2 व नामकुम और तीसरी टीम कांके, रातू, नगड़ी व बेड़ाे प्रखंड के स्कूलाें की जांच करेगी।


Share: