प्रयागराज की आनंदिता और जयती ने भूखे परिवारों को भर पेट भोजन करवाने का पुनीत कार्य शुरू किए

Share:

प्रयागराज। लॉकडाउन के बाद कई घरों में चुल्हे नहीं जल पा रहे हैं। ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए प्रीतमनगर की दो युवतियों ने निश्चय किया और अपना हाथ बढ़ाया है।मैं आप को यह बता दू की यह युवतिया पैसे से सम्पन नहीं है । लॉक डाउन से इनके आये पर भी असर पड़ा है । इनके हौंसले को देखते हुए उनके इस अभियान से कुछ और लोग भी जुड़ रहे हैं। जी हां, आनंदिता चैटर्जी और जयती भटाचार्य ने भूखे परिवारों और जरूरतमंदों को भर पेट भोजन करवाने के लिए पहल एक हफ्ते पहले शुरू किया।

आनंदिता और जयती ने पहले तो खुद के पैसों से राशन खरीदा और भोजन पकाया। फिर उसे पैकेट में भरकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया। फूड पैकेट्स के वितरण में प्रीतमनगर गुरूद्वारा इनकी सहायक का कार्य कर रहा है। जब आस पड़ोस व परिचितों को इनकी पहल की जानकारी मिली तो उन्होंने भी अपने-अपने स्तर से सहयोग आरम्भ कर दिया । अब उनकी इस मुहिम से अनेक व्यक्ति जैसे अनंत अन्वेषी, संदीप मित्रा, तलत महमूद, जमान भाई, कल्पना दासगुप्ता, वेद प्रकाश पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, हरिराम दूबे, अंजना चैटर्जी, संजीव जुड़ रहे हैं। आनंदिता व जयती कहती हैं कि जब तक संभव होगा उनका यह अभियान जारी रहेगा।आप भी इनके साथ जुड़ सकते है। संपर्क करें: 9005960877



Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *