कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आजादी अमृत महोत्सव सम्पन्न।

Share:

अमित कुमार गर्ग ,राधेश्याम तिवारी।

उन्नत खेती अच्छी उपज के बताए गये तरीके।।

विकास खण्ड मुजेहना क्षेत्र अन्तर्गत चम्बल फ्रटीलाइजर्स एण्ड केमिकल द्वारा क्षेत्र के भोपत पुर गांव में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अलावल देवरिया बग्गी रोड़ बाजार के थोक एवं फुटकर विक्रेता अब्दुल बारी एण्ड अब्दुल कदीर के द्वारा आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन अब्दुल बारी एण्ड ‌अब्दुल कदीर के जाबेद अहमद द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत फ्रटीलाइजर के प्रतिनिधि कुबेर सिंह द्वारा किया गया श्री सिंह ने किसानो का आभार व्यक्त करते हुए कहा समय समय तक तथा मानकनुसार से ही फसलों को खाद दे। वर्ना फायदा कम होगा इस लिए बेहतर उपज और पैदावार बढ़ाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें। वही कम्पनी के एरिया मैनेजर मुकेश चन्द्र शर्मा ने किसानो को खाद की कालाबाजारी से बचने तथा लिए पी ओ के मशीन से ही खाद खरीदने की जानकारी देतै हुए होने वाले लाभ की जानकारी दी। कम्पनी के जीएमडी बिबेक कुमार उर्वरक की गुणवत्ता तथा उसकी पहचान की जानकारी देते हुए बताया खाद भी मात्र अनुसार ही डाले अधिक होने पर भी फसलों को लाभ के बजाय नुकसान होगा जिससे खाद बीज जुताई आदि की मोटी रकम लगने के बाद भी अच्छी उपज नहीं कर पाते जिससे आपका नुकसान होता है इस तरह से बिभिन्न प्रकार से बिस्तर पूर्व जानकारी दी ।कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर से आये बैज्ञानिक एम के पांडेय ने किसानो को आने वाली सरसों गेहूं चना मटर तथा आग्रीम खेती गन्ना बुआई के तौर तरीके बताए। उक्त कार्यक्रम किसान गोष्ठी भारत सरकार द्वारा डी बी टी स्कीम के पांच बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। जिसके भारत सरकार ने‌आजादी अमृत का नाम दिया है।इस मौके पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे तथा सभी किसानों ने अच्छी उपज बढ़ाने बढ़िया खेती करने का फैसला लिया।


Share: