प्रस्तावित 2% बाजार शुल्क को लेकर राज्यपाल से मिला फैम का प्रतिनिधिमंडल

Share:

डाॅ अजय ओझा।

रांची, 25 अप्रैल । फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, झारखंड के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2022 के संबंध में माननीय राज्यपाल महोदय श्री रमेश बैस से मिला और और उनको ज्ञापन देते हुए आग्रह किया कि इस कानून की धारा-66 में जो 2% बाजार शुल्क आरोपित करने का प्रावधान किया गया है उससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापारियों को रिटर्न दाखिल करना पड़ेगा और व्यापारी का भयादोहन होने की भी पूर्ण संभावना है, जिसे लेकर झारखंड के खाद्यान्न व्यापारी, आढ़ती संघ, वनोपज संघ, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ, राइस-मिल एसोसिएशन से जुड़े व्यापारीगण आंदोलनरत हैं।

अतएव आग्रह किया गया कि झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2022 पर समुचित विचार करते हुए इस प्रस्तावित 2% बाजार शुल्क को वापस लेने संबंधी कार्रवाई की जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव दीपेश कुमार निराला, चेयरमैन लॉ एंड ऑर्डर कमेटी सत्येंद्र प्रसाद, जसविंदर सिंह, अनिस कुमार सिंह, और नीरज कुमार ग्रोवर उपस्थित हुए।


Share: