पोर्न साइट पर डाला महिला वकील का फर्जी अश्लील वीडियो
पीड़िता महिला वकील कड़कड़डूमा कोर्ट की हैं। पुलिस के अनुसार महिला वकील की उम्र ३६ वर्ष है । २00६ से वह कड़कड़डूमा कोर्ट में वकालत कर रही हैं। कुछ समय पूर्व बार एसोसिएशन में रही हैं। अब वर्ष २0२१ में वह दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। कोर्ट की तरफ से उन्हें एक चैंबर भी मिला है।
महिला वकील का एक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। वीडियो सभी कोर्ट के ग्रुप और पोर्न साइट पर डाला गया। साथी वकीलों से महिला वकील को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
शुरूआती जांच में पता चला कि किसी शरारती ने पोर्न वीडियो पर महिला वकील का चेहरा लगाकर उसको एडिट कर आगे भेजा है। महिला वकील का कहना है कि यह विरोधी गु्रप का काम है जो नहीं चाहते कि वह बार एसोसिएशन का चुनाव लड़े। बहरहाल महिला वकील ने ४ मार्च २0२१ को फर्श बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने जांच प्रारम्भ कर दी है।