फेक न्यूज पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, अकाउंट कराये ब्लॉक
लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद योगी सरकार जहां प्रदेश में लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराने में जुट गई है। वहीं इस दौरान जनता के बीच किसी तरह की गलत सूचना का प्रचार प्रसार नहीं हो, इसको लेकर फेक न्यूज को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। फेक न्यूज के अधिकांश मामले सोशल मीडिया से सम्बन्धित है। इस पर सरकार की ओर से अब ऐसे अकांउट ब्लॉक कराये जा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि राज्य में फेक न्यूज के खिलाफ राज्य के सूचना विभाग की ओर से टिकटाॅक को भेजे गए 14 में से 12 अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके अलावा 07 फेसबुक अकाउंट्स, 02 ट्विटर अकाउंट्स व 01 व्हाट्सएप अकाउंट को भी ब्लाॅक किया गया है